सतना में रजिस्टर्ड कार में मजिस्ट्रेट लिख पिंटू गुप्ता नाम का शख्स रहा था तस्करी-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 03 at 5.53.34 PM

रीवा पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले कप सिरप की खेप पकड़ी है. पुलिस ने जिले के नेशनल हाईवे पर शाहपुर थाना क्षेत्र के खटखरी में पुलिस ने मारुति सियाज सियाज कार को जब्त किया. जिस पर मजिस्ट्रेट लिखा था, कार का नम्बर MP19CB3754 है। पुलिस का कहना है कि इन कफ सिरप की कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार है. जबकि कार 9 से 10 लाख रुपये की है। तस्करों द्वारा लग्जरी कार में छुपाकर कफ सिरप को प्रयागराज से रीवा लाया जा रहा था. शातिर तस्कर ने पुलिस को चकमा देने के लिए कार में मजिस्ट्रेट लिखा हुआ था.
मजिस्ट्रेट लिखी कार में उत्तर प्रदेश से रीवा लाई जा रही थी अवैध नशीली कफ सिरप,.. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की घेराबंदी तो 15 किलोमीटर तक चला तस्करों और पुलिस का खेल,.. 15 किलोमीटर तक पीछा करते हुए पुलिस ने अवैध नशीली कफ सिरप के साथ कार को किया जप्त,.. कार को छोड़कर वाहन लॉक कर भाग गए तस्कर,.. कार्यवाही में तीन थानों की पुलिस को मिलकर करनी पड़ी मशक्कतWhatsApp Image 2022 06 03 at 5.53.34 PM 1

Share This Article
Leave a Comment