नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों पर पुलिस की ताबड़तोड़ चल रही कार्यवाही पर मचा हड़कंप , चुनाव के मध्येनजर चल रही जांच, एक युवक ने जब अपनी बाइक की चाबी निकालने का विरोध करना पड़ा महंगा, जबकि बार बार बोल रहता थी चालान जो भी है काट दो लेकिन मारपीट मत करो, लेकिन लग रहा था मानो पुलिस ने वर्षो से चुनाव का इंतजार कर रही थी, अपने हाथों की खुजली मिटाने को गलत तो पुलिसकर्मि करते है, लेकिन बड़े अधिकारियों की हवाला देते है, क्या मारपीट करने को बड़े अधिकारी बोलते है ? नही, पुलिस भी तो बिना हेलमेट चलती है बिना नम्बर की गाड़ी चलाते है, तो इन पर कौन चालान करे, पुलिस वहां नही ध्यान देती जहाँ दलालों के आतंक है, और बहुत से गाड़िया बिना नम्बर चलती है, जबकि हेलमेट तो छोड़ो दलालों के वाहनों की रफ्तार भी बेलगाम रहती है।

