झाबुआ 5 मई , 2022 ! आज जिला अस्पताल झाबुआ में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पर्यावरण को कैसे बचाया जाए, इसके लिए समाज में जागरूकता लाने के लिए रंगोली के माध्यम से और रैली निकाल कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया।
साथ ही साथ जिला अस्पताल में कार्यरत समस्त स्टॉफ एवं बीएससी नर्सिंग कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा शपथ ली ।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपीएस ठाकुर, आरएमओ डॉ. सावनसिंह चौहान,डीपीएम राजाराम खन्ना, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ रामनिवास कुशवाह, सहायक अस्पताल प्रबंधक भारत सिंह बिलवाल , हॉस्टल वार्डन, ओर जिला अस्पताल में कार्यरत समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।