यात्रियों के मोबाइल चुराने के आरोपित को बरेली जीआरपी ने गिरफ्तार किया तो एक अजब ही नजारा देखने को मिला। चोर के पास से कई मोबाइल बरामद किए गए। आरोपित विकास से जीआरपी ने पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। जब उसे जेल भेजा जाने लगा तो वह रोने लगा और कहा कि उसने कई बार सोचा कि वह गलत काम नहीं करेगा लेकिन, हर बार वह गलती कर बैठता है। बताया कि उसकी चोरी करने की आदत छूट ही नहीं रही है। इससे वह काफी परेशान है। यह भी कहा कि अब जेल में बैठकर अपने भविष्य के बारे में तय करेगा कि उसे कैसा इंसान बनना है।
जंक्शन जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार ने बताया कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बताशे वाली गली मुहल्ला भूड़ निवासी शिवम उर्फ चिन्नी को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। शिवम ने ही अपने साथी विकास उर्फ विक्की के बारे में जानकारी दी थी। विकास शातिर चोर है। कई दिन से जीआरपी की टीम जंक्शन पर विकास की तलाश में लगी थी। रविवार की रात को जैसी ही विकास जंक्शन पहुंचा, तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से चोरी के छह मोबाइल बरामद हुए हैं। जब उसे जेल भेजा गया तो वह रोने लगा।