डॉ.रमाकांत दुवे की पंचम पुण्यतिथि पर गरीब महिला को निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया-आंचलिक ख़बरें-जीतेन्द्र सेन

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 07 at 8.23.40 PM

बैरसिया:: समाज सेवी स्वर्गीय डॉ रमाकांत दुवे की पंचम पुण्य तिथि पर मंगलवार को चौपड़ बाजार स्थित श्रद्धा इण्डेन गैस एजेंसी कार्यालय में मनाई गई। जहा नगर के गणमान्य नागरिकों ओर अधिकारियों ने स्वर्गीय डॉ दुवे की सेवाओं की सराहना करते हुए।उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जहा स्वर्गीय डॉ रमाकांत दुवे की पुण्यतिथि पर उनके वरिष्ठ समाजसेवी पुत्र एव श्रद्धा गैस एजेंसी के मालिक दीपक दुवे ओर उनकी धर्मपत्नी श्रद्धा दुवे द्वारा नगर की एक गरीव महिला श्री मति विमला वाई अहिरवार को स्वर्गीय पिता की याद में निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया। हालांकि समाजसेवी दीपक दुवे अपने पिता की पुण्य स्मृति में हरवर्ष किसी न किसी निर्धन परिवार की महिला को मुफ्त गैस कनेक्शन देते चले आ रहे हैं। इस क्रम का यह पांचवा वर्ष था। जहा डॉ रमाकांत दुवे की पंचम श्रद्धांजलि सभा मे दुवे परिवार के अलावा बैरसिया थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी नपा : सीएमओ राजेश सक्सेना भारतीय पत्रकार महासभा के सरंक्षक पत्रकार पंडित राधेश्याम शर्मा भारतीय पत्रकार महासभा के भोपाल जिला अध्यक्ष पत्रकार जीतेन्द्र सेन जिला उपाध्यक्ष पत्रकार श्याम साहू प्रचार मंत्री राकेश साहू विनोद शर्मा नरेंद्र सर्राफ गोविंद श्रीवास्तव सहित इण्डेन गैस एजेंसी परिवार के लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment