हाल ही में दिल्ली के प्लेबॉय क्लब, होटल सम्राट में मन दुआ द्वारा Glammon “Miss & Mrs India 2019” की सफलता पार्टी का आयोजन किया गया. यह ग्लैमर, मस्ती और कुछ धमाल से भरी एक रात थी.
इस पार्टी में सभी विनर्स, आयोजक मन दुआ व् पेज 3 के लोगो ने खूब डांस किया. इतना ही नहीं, शानदार ड्रिंक्स व् स्नैक्स ने इस शाम को बहुत ही यादगार बना दिया.
बतादे की Glammon “Miss & Mrs India 2019” का फिनाले दिल्ली में हुआ था जबकि ट्रेनिंग दुबई में हुई थी. ट्रेनिंग के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स को ग्रूम किया गया.