माननीय कलेक्टर एवं जिला , निर्वाचन अधिकारी जिला सतना मध्यप्रदेश के आदेशानुसार ग्राम पंचायत सुआ में दिनांक 09/06/2022 को विनोद कुमार पटेल बी एल ओ सुआ के आगुआई में मतदाता जागरूकता अभियान आटो भव्य रैली सुआ में गली गली, मुहल्ले, मुहल्ले निकाली गई और जागरूक किया गया कि 1 जुलाई 2022 को हर मतदाता पोलिंग बूथ पर जा कर अपने अपने अधिकार पर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करे
मतदाता जागरूकता अभियान रैली में सम्मिलित हुए वीरेंद्र कुमार पाण्डेय अजय रावत सियाशरण पटेल रोजगार सहायक अंजू पटेल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विनोद कुमार पटेल बी एल ओ ज्ञानबती पटेल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नूतन सिंह सहयिका उर्मिला साकेत सहयिका शीला पटेल आशा राजकली कोल आशा सुनीता सोधिया, राबबहोरी सोधिया चपरासी के आलवा युवा मतदाताओं ने चड़बढ कर भव्य रैली में सहयोग प्रदान किए