मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव : BJP ने जारी की सूची-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

मध्यप्रदेश में होने वाले नगरीय निकाया चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है। मध्यप्रदेश बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए संभागीय चयन समितियों की घोषणा की है। जिसमें ग्वालियर चंबल, सागर, भोपाल जबलपुर रीवा शहडोल नर्मदा पुरम संभाग की चयन समिति की घोषणा की गई है। ग्वालियर चंबल संभाग चयन समिति में विवेक शेजवलकर को संयोजक ओर लाल सिंह आर्य को सह संयोजक बनाया गया है। वही सागर संभाग में संयोजक भूपेंद्र सिंह और सह संयोजक बृजेंद्र प्रताप सिंह को बनाया गया, भोपाल और नर्मदा पुरम संभाग चयन समिति में हेमंत खंडेलवाल को संयोजक और रामपाल सिंह को सह संयोजक बनाया गया, रीवा शहडोल संभाग में राजेंद्र शुक्ला को संयोजक और श्रीकांत देव सिंह को सह संयोजक बनाया गया, इंदौर संभाग में मधु वर्मा को संयोजक गजेंद्र पटेल को सह संयोजक बनाया गया, उज्जैन संभाग में जगदीश देवड़ा चयन समिति के बनाए गए संयोजक और इंदर सिंह परमार को सहसंयोजक बनाया गया है।वही मध्यप्रदेश में बीजेपी ने की नगर पालिका निगम चुनाव प्रभारियों की भी घोषणा की है, जिसमें मुरैना रणवीर सिंह रावत ग्वालियर जीतू जिराती को निकाय चुनाव प्रभारी बनाया गया है, सागर से मुकेश सिंह चतुर्वेदी सतना श्याम महाजन रीवा श्रीकांत देव सिंह को बनाया गया प्रभारी, सिंगरौली राजेश पांडे,कटनी जितेन लिटोरिया, जबलपुर विजय दुबे को बनाया गया निकाय चुनाव प्रभारी, छिंदवाड़ा से शैलेंद्र बरुआ भोपाल सुश्री कविता पाटीदार देवास पंकज जोशी, उज्जैन आलोक शर्मा रतलाम जयपाल सिंह चावड़ा खंडवा आशुतोष तिवारी और बुरहानपुर से केशव भदोरिया को बनाया निकाय चुनाव प्रभारी बनाया गया है।

Share This Article
Leave a Comment