10 जून को रेलवे चलाएगा परीक्षा स्पेशल ट्रेन-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
3 Min Read
logo

 

भोपाल। परीक्षार्थियों का दौर Big Breaking Pariksha Superfast Special Train जारी है। ऐसे में अगर mp breaking आप भी रेलवे भर्ती बोर्ड रीवा स्पेशल ट्रेन तहत आयोजित होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए बड़ी राहत वाली खबर है। दरअसल रेलवे द्वारा रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत देते हुए एक सुविधा दी है। जिसके तहत रेल प्रशासन द्वारा रीवा राजकोट-रीवा के मध्य एक-एक ट्रिप परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
इस दिन से चलेगी स्पेशल ट्रेन —
गाड़ी संख्या 02194
रीवा-राजकोट परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 जून (शुक्रवार) को रीवा स्टेशन से 22-40 बजे प्रस्थान कर, सतना स्टेशन 2350 बजे पहुंचकर, अगले दिन मैहर स्टेशन 00-20 बजे, कटनी स्टेशन 01-25 बजे, जबलपुर स्टेशन 0250 बजे, नरसिंहपुर स्टेशन 04-05 बजे, गाडरवारा स्टेशन 04-38 बजे, पिपरिया स्टेशन 05-15, इटारसी 06:40 बजे, होशंगाबाद 07-18 बजे, भोपाल
08-40 बजे, संत हिरदाराम नगर 09-13 बजे, सुजालपुर 10-14 बजे, उज्जैन 12:00 बजे, नागदा 13-08 बजे, रतलाम 1350 बजे, गोधरा 16-30 बजे, छायापुरी 1755 बजे, आनंद 18-35 बजे, अहमदाबाद 1950 बजे, विरमगाव 21-28 बजे, सुरेन्द्र नगर 22-35- बजे, वाकानेर 23:35 बजे और तीसरे दिन राजकोट 00-45 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02193
परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 जून (रविवार) को राजकोट स्टेशन से 23505 बजे रवाना होकर, वाकानेर स्टेशन 2343 बजे पहुंचकर 23.45 बजे पहुंचेगी। प्रस्थान कर अगले दिन सुरेन्द्र नगर स्टेशन 00.51 बजे, विरमगांव स्टेशन 0134 बजे, अहमदाबाद स्टेशन 03:00 बजे आनंद स्टेशन 0439 बजे, छायापुरी स्टेशन 05:03 बजे, गोधरा स्टेशन 06:01 बजे, रतलाम स्टेशन 08-25 बजे, नागदा 09-35 बजे, उज्जैन 10-40. बजे, सुजालपुर 12-15 बजे, संत हिरदाराम नगर 13-43 बजे, भोपाल 1410 बजे, होशंगाबाद 15-15 करें। राजकोट- रीवा बजे, इटारसी स्टेशन 1535 बजे, पिपरिया स्टेशन 17-10 बजे, गाडरवारा स्टेशन 1743 बजे, नरसिंहपुर स्टेशन 18-18 बजे, जबलपुर स्टेशन 19.25 बजे, कटनी स्टेशन 2050 बजे, मैहर स्टेशन 2130 बजे, सतना स्टेशन 22-20 बजे और रीवा स्टेशन 23.25 बजे कोच कंपोजीशन इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे ।

Share This Article
Leave a Comment