राकेश कु०यादव :~
बछवाड़ा(बेगूसराय):~महिला संगठनों के दबाव झेलने वाले बछवाडा़ पुलिस को दुष्कर्म मामले के फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने में आखिर सफलता मिल हीं गयी । बछवाड़ा थाना की पुलिस ने मंगलवार की दोपहर गहण छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत स्थित डोभिया गांव से उक्त रेपिस्ट को गिरफ्तार कर लिया। बताते चले कि विगत दिनों डोभिया गांव निवासी सकलदीप राय उर्फ गोटू यादव ने अपने ही पंचायत के शिवूटोल गांव निवासी 60 वर्षीय विधवा के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया था। थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि गहण छापेमारी के दौरान बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने उसके निवास स्थल से अभियुक्त को गिरफ्तार कर बेगूसराय न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया। गौरतलब है कि आपका आंचल नामक महिला संगठन के सचिव कामिनी कुमारी नें सोमवार को दर्जनों महिलाओं के साथ थाने पहुंचकर चौबीस घंटे के भीतर रेपिस्ट की गिरफ्तारी का अल्टिमेटम दिया था ।