प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत जिला उद्योग केंद्र झाबुआ द्वारा मार्गदर्शित एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा मेघनगर द्वारा वित्त पोषित ईकाई भारत इंटरप्राइजेस मेघनगर का विधिवत शुभारंभ किया गया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
झाबुआ, 10 जून, 2022। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत जिला उद्योग केंद्र झाबुआ द्वारा मार्गदर्शित एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा मेघनगर द्वारा वित्त पोषित ईकाई भारत इंटरप्राइजेस मेघनगर का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर DIC झाबुआ के महाप्रबंधक वीरेंद्र सिंह,DLM राजेश कुमार NRLM से DPM श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव SBI RACC रतलाम से उप प्रबंधक प्रोसेसिंग धर्मेन्द्र मीणा, भारतीय स्टेट बैंक शाखा मेघनगर के शाखा प्रबंधक आशीष कुमार आर्य उपस्थित थे।
भारत इंटरप्राइजेस के प्रोपराइटर भूपेन्द्र दातला ने इस नयी खाद्य तेल उत्पादन ईकाई में उत्पादन की प्रक्रिया ,बाय प्रोडक्ट और विपणन प्रक्रिया और इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सृजन होने वाले रोज़गार की जानकारी उपस्थित अधिकारीगणो , ग्राम जनों ,पारिवारिक मित्रों और समाज जनों को दी। उन्होंने अपने इस प्रोजेक्ट में सहयोग हेतु मार्गदर्शन देने के लिए DIC झाबुआ एवं त्वरित वित्त पोषण करने हेतु भारतीय स्टेट बैंक शाखा मेघनगर और RACC रतलाम को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारीगण ने झाबुआ जिले में इस तरह की नई-नई उत्पादन एवं निर्माण इकाईयों के लगाने पर जोर दिया जिनसे रोज़गार का भी सृजन हो।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत जिला उद्योग केंद्र झाबुआ द्वारा मार्गदर्शित एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा मेघनगर द्वारा वित्त पोषित ईकाई भारत इंटरप्राइजेस मेघनगर का विधिवत शुभारंभ किया गया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Leave a Comment
Leave a Comment