चित्रकूट। जिले की कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने तथा अपराधों में प्रभावी नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने कई थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया है।
जिसमें थानाध्यक्ष मऊ भास्कर मिश्र को कोतवाली कर्वी का कोतवाल बनाया गया है तथा कर्वी कोतवाल रहे राजीव कुमार सिंह को थानाध्यक्ष मऊ, थानाध्यक्ष पहाड़ी अजीत कुमार पाण्डेय को पुलिस लाइन तथा थानाध्यक्ष राजापुर अवधेश कुमार मिश्रा को कार्यालय संबद्ध किया गया है। गुलाब त्रिपाठी को पहाड़ी थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच रहे दीपेंद्र सिंह को थानाध्यक्ष राजापुर, प्रवीण सिंह को सरैंया चैकी से सीतापुर चैकी प्रभारी और हरिश्चंद्र मिश्रा को प्रभारी चैकी परिक्रमा मार्ग बनाया गया। साथ ही 22 हेड कॉन्स्टेबल व 4 कॉन्स्टेबल को भी इधर-उधर किया गया है।