नगर पंचायत पर जोरों से चलाया जा रहा सफाई अभियान-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 10 at 8.40.16 PM

 

शुक्रवार को भी एसडीएम ने लिया सफाई कार्य का जायजा

मानिकपुर, चित्रकूट: स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायत मानिकपुर चल रहे सफाई कार्य का उप जिलाधिकारी प्रमेश कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को भी निरीक्षण किया।
शुक्रवार को गोविन्द नगर में उप जिलाधिकारी प्रमेश कुमार श्रीवास्तव ने खुद मौजूद रहकर नालियों की सफाई कराई। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में जनपद को पहले स्थान पर लाने के लिए हम सबको स्वच्छता के कार्य को सही ढंग से संपादित कराना है। उन्होंने कहा कि नगर की साफ-सफाई में सभी नगरवासियों का सहयोग अपेक्षित है। जब तक जनभागीदारी नहीं होती है, तब तक यह अभियान सफल नहीं होगा। इसलिए साफ-सफाई के प्रति हर व्यक्ति जागरूक रहकर अपने आसपास सफाई रखें। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि नाला-नालियों में कूड़ा करकट न डालें, कूडा वाहन या डस्टबिन में ही घरों का कूड़ा करकट डालने की आदत डालें और नगर को स्वच्छ बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम करें।

Share This Article
Leave a Comment