आधा दर्जन से अधिक ग्रामों में निकाला फ्लैग मार्च –
पंचायत एवम निकाय चुनाव को लेकर पुलिस एक्टिव –
शांति पूर्वक एवम भयमुक्त हो चुनाव –
ग्वालियर जिले में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के द्वारा क्षेत्र के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवम थाना प्रभारियों को शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं इन्हीं आदेशों के परिपालन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवम भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा के मार्गदर्शन एवम थाना प्रभारी राजकुमारी परमार के नेतृत्व में आगामी चुनाव को लेकर डबरा शहर एवम डबरा देहात के बल के साथ शनिवार को थाना डबरा देहात के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुलियाई , लिटापुरा , रजियावर , महाराजपुरा , सिरोही , बरोठा , सालबई मुख्य मार्गों से भ्रमण कर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने में सहयोग की अपील की। फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि 25 जून को पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए चुनाव होना है। चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले और असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही हिदायत दी गई कि किसी उम्मीदवार के द्वारा चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत पर कार्रवाई होगी।