विद्युत वितरण केंद्र रजमिलान ने मकड़ी जाल की तरह बिछा रखा है उपभोक्ताओं के घरों में तार के कनेक्शन।
सिंगरौली / विद्युत वितरण केंद्र रजमिलान द्वारा उपभोक्ताओं के घरों में विजली की सफलाई के लिए कनेक्शन तो दिया है लेकिन कनेक्शन के नाम पर खाली कोरम पूरा कर छोड़ दिया जिससे कही न नहीं विभाग की लापरवाही को दर्शाता है कटिया के मध्यम से लोग अपने घरों में विजली जलाने को मजबूर हैं जिसके कारण घटना आये दिन होता रहता है आज दिनांक 13/6/2022 को सुबह हल्की वारिस और थोड़ा तूफान अया था खुटार बाजार के पीछे दक्षिण टोला में जिससे खम्भा से कटिया वाली तार छूट कर खम्भा में चिपक गया वाही पर एक गय चरते चरते खम्भा में सट गई। और उसको करेंट लग गया और मौके स्थल पर उसकी मृत्यु हो गई । ऐ कोई पहला केश नहीं देवसर क्षेत्र में भी कई जानवर एक साथ करेंट के चापेट आये थे। फिर भी विजली विभाग के तरफ से कोई ठोस पहल नहीं किया गया। विजली विभाग द्वारा केवल लगाकर सफलाई करना है किंतु ऐसा नहीं किया जा रहा। उपभोक्ताओं से बाज़ार से तार खारीदी करा कर उसी तार से कटिया के माध्यम से कनेक्शन कर अपना उल्लू सीधा कर चले जाते हैं उनको कोई प्रभाव नहीं विल आना चाहिए कनेक्शन होना चाहिए। इसी तरह से विभाग की कार्य चलती रहेगी तो वो दिन दूर नहीं वरसात और तूफान का समय आने ही वाला है ग्रामीणजनों इसकी जिला प्रशासन से जांच कर कार्यवाही करने की गुजारिश की है।