आईटीआई में प्रवेश हेतु पंजीयन प्रारम्भ-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read
logo

झाबुआ, 15 जून, 2022। शासकीय आईटीआई झाबुआ में संचालित एक वर्षीय एवं दो वर्षीय कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रवेश सत्र 2022-23 हेतु पंजीयन की अन्तिम तिथि 30 जून 2022 निर्धारित है । आईटीआई में प्रवेश लेने के इच्छुक आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता आठवी/दसवी कक्षा उत्तीर्ण हैं वे एमपी ऑनलाईन/कियोस्क सेन्टर के माध्यम से अपना पंजीयन, च्वाईस फिलिंग एवं त्रुटि सुधार कार्य अन्तिम तिथि के पूर्व कर सकते हैं। प्रवेश से सम्बन्धित अन्य विस्तृत जानकारी के लिए प्रवेश विवरणिका कौशल विकास संचालनालय की वेबसाईट www.mpskills.gov.in, www.dsd.mp.gov.in, iti.mponline.gov.inपर उपलब्ध है । प्राचार्य मोहनसिंह गरवाल ने बताया कि रोजगार/स्व-रोजगार प्राप्ति के लिए उपयुक्त इंजीनियरिंग/नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड्स में प्रवेश के लिये आवेदक द्वारा त्रुटि रहित च्वाईस फिलिंग किया जाना आवश्यक है तथा च्वाईस फिलिंग सम्बन्धी जानकारी के लिए अपने नजदीकी शासकीय आईटीआई में स्थापित हेल्प डेस्क अथवा मोबाईल नम्बर- 8085203331, 9131270753 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।

Share This Article
Leave a Comment