ओम्कारेश्वर-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ओकारेश्वर में दर्शन किये-आंचलिक ख़बरें-ललित दुबे

Aanchalik Khabre
3 Min Read
maxresdefault 116

ओंकारेश्वर
धर्म संस्कृत की रक्षा को लेकर इस पवित्र स्थान में भोलेनाथ के चरणों में मत्था टेक सपरिवार पूजा अर्चना की कि मेरा मध्यप्रदेश शिक्षित हो स्वास्थ्य हो आम नागरिकों का विकास हो प्रगति को मे२ी मां बहन सुरक्षित हो मैंने ओकारेश्वर आकर भोलेनाथ से इस प्रकार प्रार्थना की क्योंकि यह सरकार कमलनाथ की सरकार है जो बोलती है वह करती है वचन और कार्य के प्रति कटिबद्ध है है विधायक पार्षदों से चर्चा हुई ओकारेश्वर का सर्वांगीण विकास हो प्रगति हो इसमें किसी प्रकार लापरवाही सरकार नहीं करेगी ओकारेश्वर में विकास के मुद्दे को लेकर ही समीक्षा बैठक रखी गई है जिसमें इन तमाम मुद्दों को रखकर जल्दी से जल्दी विकास को गति दी जाए यह प्रयास किया जाएगा यह बात मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं खंडवा जिला प्रभारी तुलसीराम सिलावट ने ओकारेश्वर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि

ओकारेश्वर का अस्पताल .सड़क. शिक्षा .बंदोबस्त. एंबुलेंस .पार्किंग जो प्रमुरब 8 घाट है अलग-अलग स्थानों पर उनका विकास हो इसी प्रकार से देवास की तर्ज पर ओकारेश्वर में रोप ( लिप्ट ) प्रारंभ होना चाहिए क्योंकि यहां बडी संख्या मे पर्यटक श्रहालु आते हैं. ओंकार सतपुड़ा विंध्याचल पर्वत पर आवागमन में काफी असुविधा होती है इस हेतु नर्मदा के दोनों छोर पर रोप व्यवस्था होगी तो आकर्षण के साथ प्राकृतिक सौंदर्य को श्रद्धालु ही निहारे गे महत्वपूर्ण वीआईपी लोगों के लिए यहां हवाई पट्टी की भी व्यवस्था महसूस करता हूं इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए दिल्ली चर्चा करूंगा सीएसआर का उपयोग करूंग कि ओकारेश्वर का किस प्रकार विकास हो प्रगति हो कई वर्षों से विकास रुका है प्रगति रुकी है क्योंकि धार्मिक धर्म और आस्था में कोई विचारधारा नही होती इसी संकल्पों को लेकर भगवान के चरणों में आया हूं ईश्वर मुझे शक्ति दे
तुलसीराम सिलावट ने आगे कहा कि
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने उज्जैन का विकास किया है उसी की तर्ज पर ओकारेश्वर का विकास सुझाव लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष रखूंगा विकास और प्रगति की बात करूंगा समीक्षा बैठक भी ओकारेश्वर के विकास को लेकर जो प्रगति रुकी है सारी अड़चनों को दूर करने के लिए प्रभारी मंत्री के रूप में समीक्षा करने आया हूं जिसमें ओमकारेश्वर का बंदोबस्त को भी प्राथमिकता दी जाएगी
मंत्री तुलसीराम सिलावट सुबह ओ
कारेश्वर भगवान के दर्शन किए पूजा अर्चना के बाद नर्मदा जी को चुनरी उड़ाई शाम 4:00 बजे जिला प्रशासन के अधिकारियों को लेकर समीक्षा बैठक में भाग लिया

ओम्कारेश्वर मध्य प्रदेश से ललित दुबे की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना यूट्यूब चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक

Share This Article
Leave a Comment