-छातापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जब गुप्त सूचना पर तलाशी के दौरान एक गाड़ी से 118 बोतल विदेशी शराब बरामद कि गयी है इसके साथ दो आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है ,
बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक टाटा पीयागो गाड़ी कि तलासी के दौरान 118 बोतल विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी युवक को किया गिरफ्तार किया गया , शराब कारोबारी एसएच 91 से जदिया की ओर आ रहा था, गुप्त सूचना के आधार पर गाड़ी का पीछा पर पुलिस ने डहरिया नहर के पूल के समीप गाड़ी का तलासी ली जिसमे कार के डिक्की से दो कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ,पुलिस अब गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ कर रही है जिससे शराब कारोबार में शामिल अन्य कारोबारी के संलिप्त होने कि जानकारी मिलेगी और बड़ा कारोबारी तक पुलिस पहुंच सके इसके लिए बारीकी से जांच भी कि जा रही है .
सुपौल-118 बोतल शराब बरामद ,दो कारोबारी गिरफ्तार उपयोगी गाड़ी जब्त-आंचलिक ख़बरें –आजाद के साथ नजीब

Leave a Comment Leave a Comment