.
झाबुआ जिला चिकित्सालय में कार्यरत महिला सुरक्षा कर्मी प्रमिला डामोर ने बताया, सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक की ड्यूटी में, उपस्थित थी प्रसूति वार्ड के मुख्य द्वार पर कार्य कर रही थी। लगभग सुबह 11:30 प्रसूति वार्ड प्रभारी हसा धामनिया, मुझे कहने लगी तुम्हारी वजह से आज मुझे साफ सफाई के लिए सिविल सर्जन डॉक्टर बघेल से डांट पड़ी है. तुम्हारे जैसे दो कौड़ी के नौकर की वजह से, इतना सुनना पड़ा. ऐसा कहते हुए इंचार्ज ने मुझे झापड़ मार दिया. और कुर्सियां फेंकी, मैंने अपने सह कर्मियों को यह बात बताइए, तब वह उनसे बात करने गए, तब उन्होंने मुझे और भला बुरा कहा। मै चाहती हूं, प्रसूति वार्ड प्रभारी पर उचित कार्रवाई करें, और मुझे न्याय दिलवाए ।
महिला सुरक्षा कर्मी को प्रसूति वार्ड प्रभारी ने मारा थप्पड़-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
Leave a Comment
Leave a Comment