चित्रकूट में 43 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
7 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 17 at 4.22.40 PM

 

चित्रकूट।समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में 43 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी शुभ्रान्त शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद करबी नरेंद्र गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, पूर्व राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर की उपस्थिति में किया गया।
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि आज बड़े हर्ष का विषय है कि इस राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में अच्छे माहौल में पुनः एक सप्ताह के अंदर दूसरे चरण में 43 नवविवाहित जोड़ों का यहां पर मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कराया जा रहा है मैं नवविवाहित जोड़ों को भी हृदय की गहराइयों के साथ बधाई देता हूं और उनके अच्छे सुखमय जीवन की कामना भी करता हूं। कहा कि जनपद के लोगों ने इस विवाह कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में सम्मिलित होकर मंगलमय कार्यक्रम के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ मैं सभी जोड़ों को आने वाले जीवन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं कि उनका दांपत्य जीवन सुखमय रहे और वह अपना जीवन का निर्वहन करके अपने परिवार तथा जनपद प्रदेश देश का नाम रोशन करेंगे उन्होंने कहा कि अभी जो वैवाहिक कार्यक्रम में जो पुत्रियां विवाह के लिए रह गई हैं वह आवेदन करेंगे उनका भी हम लोग वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराएंगे।
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने यह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लागू करके गरीब की बेटियों के हाथ पीले आज कराए जा रहे हैं उन्होंने गरीबों का दर्द समझा जिन्हें आवश्यकता थी बेटी लक्ष्मी होती है तो उसको सरकार ने सम्मान के साथ आज भेजने का कार्य कर रही है इस योजना में अभी तक 51 हजार रुपए था जो अब मुख्यमंत्री जी ने एक लाख रुपए किया है मैं उन्हें बधाई देता हूं उन्होंने पूरे प्रदेश में तमाम गरीब की कन्याओं को यह योजना लागू करके लाभान्वित कराया है मैं सभी विवाहित जोड़ों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं तथा 5 जोड़ों के वर को अपनी कंपनी में रोजगार भी दूंगा।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि वास्तव में यह बड़ा सुखद समय है जब विवाह संपन्न हो रहा हो यह मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है अभी इस योजना में 51 हजार रुपए दिए जा रहे हैं आगे वैवाहिक कार्यक्रमों में एक लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है मैं इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों का हार्दिक स्वागत करता हूं उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी तथा माननीय मुख्यमंत्री जी मिलकर जनता के लिए खजाने को खोला है उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करके लाभ दे रहे हैं कोई भी गरीब व्यक्ति यह न कह सके कि मेरी बेटी की शादी धूमधाम से नहीं हुई हमारी सरकार करा रही है। उन्होंने सभी वैवाहिक जोड़ों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने जीवन को सुखमय जीये तथा आने वाली संतान को देशभक्त का पाठ पढ़ाएं।
पूर्व राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री जी ने ऐसे लोगों के लिए चिंता की है कि जो धन के अभाव में अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पाते थे ऐसे परिवार के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित करके लाभ दिया जा रहा है यह योजना समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही है अभी 10 जून को 138 एवं आज 43 कुल 181 विवाहित जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया जिसमें हिंदू जोड़ों के साथ एक जोड़ा मुस्लिम तथा एक बौद्ध धर्म से विवाह संपन्न हुआ कहा कि जो व्यक्ति अपनी लड़की की शादी करता है तो वह कर्जदार हो जाता था लेकिन आज इस योजना के माध्यम से जिलाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों के द्वारा विवाह कार्यक्रम कराया जा रहा है यह अत्यंत खुशी की बात है कहा कि मुख्यमंत्री जी एक संत है उनके मन में विचार आया कि जो गरीब की कन्या हैं उनका बड़े धूमधाम से विवाह हो उसी प्रकार से आज यह विवाह समारोह संपन्न हुआ मैं सभी लोगों को उनके सुखमय जीवन जीने की कामना करता हूं।
सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि यह मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है यह शादी समारोह का संगम भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी की अगुवाई में हो रहा है मैं सभी वर-वधू को बधाई देता हूं।
तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने वैवाहिक जोड़ो को पुष्प वर्षा कर हार्दिक शुभकामनाएं दी। गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक रामनारायण त्रिपाठी एवं उनके आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह कार्यक्रम एवं एक जोड़ा को बौद्ध धर्म तथा मुस्लिम समाज के एक जोड़ा का काजी द्वारा निकाह कराया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ल द्वारा किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पंजीकृत दल मां भगवती संगीत पार्टी द्वारा भी विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने सभी जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
विवाह समारोह में ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, कर्वी प्रतिनिधि गुलाब सिंह भाजपा के पंकज अग्रवाल,राज कुमार त्रिपाठी, आशीष सिंह आदि जनप्रतिनिधि एवं मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील, खंड विकास अधिकारी कर्वी आस्था पांडेय, मऊ सुनील सिंह, मानिकपुर धनंजय सिंह सहित संबंधित अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि तथा वर व वधु के परिवारिक जन मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment