शुंभकर के माध्यम से अपील की गई है की आगामी चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करें-कलेक्टर
झाबुआ, 18 जून, 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा के द्वारा आगामी चुनाव को देखते हुए मतदाता जागरूकता के लिए सेंस गतिविधि के अंतर्गत जिले में अधिक से अधिक मतदान हो इसकी अपील परम्परागत संस्कृति को ध्यान में रखते हुए शुभंकर लांच किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य आगामी चुनाव में मतदान केन्द्र पर अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का उपयोग करें लोकतंत्र के इस पवित्र त्यौहार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
सेंस गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के अंतर्गत जिले के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन के द्वारा यह शुभंकर बनवाया है। इसका उद्देश्य मतदान में लोग अधिक से अधिक हिस्सा ले। अधिक से अधिक ग्रामीण मतदान करने मतदान केन्द्र जाए। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में मतदाता जागरूकता अभियान सेंस कार्यक्रम के तहत मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु जनजातीय परिवेश में मतदाताओं को पारंपरिक अंदाज में शुभ कार्य मतदान के लिए वाद्य यंत्र बजाते हुए लोगों को जागरूक करता हुआ शुभंकर भूरा तैयार किया गया है। जिले के शुभंकर को जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा द्वारा लांच किया गया है।
इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, सेंस गतिविधि के एवं लोक सेवा प्रबंधक संत कुमार चौबे, अन्य जिला अधिकारी एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

