शिवराज सरकार का जबलपुर दौरा-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 24

जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी, डॉक्टर जितेन्द्र जामदार जी के नामांकन कार्यक्रम में, गणमान्य साथियों के साथ सहभागिता की, और विजयी बनाने की अपील की। मां नर्मदा की सेवा करने वाले, पर्यावरण और मानवता की सेवा में अपना जीवन लगा देने वाले, डॉक्टर जितेन्द्र जामदार जी को भारतीय जनता पार्टी ने मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने अपने विधायकों को ही मैदान में उतार दिया। जबलपुर को हमने कस्बे से शहर बनाया है और इसे हिन्दुस्तान के सबसे अच्छे शहरों में से एक बनायेंगे।
क्लीन सिटी जबलपुर, ग्रीन सिटी जबलपुर को हम विकास की सौगात देंगे। यहां आईटी पार्क, ग्लोबल पार्क बनेगा और विकास की गंगा बहेगी। हमारे पास जबलपुर के विकास का रोडमैप तैयार है। हम इसके विकास और गरीबों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जबलपुर में हमारी एक लाख से अधिक लाडली लक्ष्मी बेटियां हैं। बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए हम हरसंभव उपाय करेंगे। गरीब परिवारों के मेधावी बेटे-बेटियों की मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईएम, आईआईटी जैसी उच्च शिक्षा की फीस भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार भरवायेगी। जबलपुर के विकास, जनता के कल्याण के लिए आपसे प्रार्थना है कि भारतीय जनता पार्टी के कमल के फूल का बटन दबाकर डॉ. जितेंद्र जामदार जी को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाइये।

Share This Article
Leave a Comment