बहेड़ी बाईपास को पीएनसी ने बना रखा है मज़ाक,हाइवे बनने के सात साल के बाद भी डिवाइडर पर नही लगी है स्ट्रीट लाइट-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 19 at 2.48.38 PM

 

अब से सात साल पहले नैनीताल रोड जो कि बरेली से शुरू होकर नैनीताल तक जाता है जिसको अखिलेश सरकार में बरेली से बहेड़ी तक नैनीताल रोड को फोरलेन किया गया था ।
हाइवे बनाने वाली पीएनसी कंपनी ने दो साल में आधा अधूरा काम करके टोल वसूलना भी चालू कर दिया ।पूरे हाइवे पर बने डिवाइडर के बीच में आज तक फुलवारी भी नही लगा सके ।
बरेली से बहेड़ी तक हाईवे पर आबादी वाले हिस्से में स्ट्रीट लाइट लगा दी गई मगर जो बहेड़ी बाईपास पर डिवाइडर के बीच मे ना तो फुलवारी लगी ना ही स्ट्रीट लाइट को लगाया गया है ।बहेड़ी बाईपास को कम्पनी वालो ने मज़ाक बनाकर रख दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में बहेड़ी आते ही हाइवे पर अंधेरा रहता है जिसके कारण लोग हादसे का शिकार हो जाते है ।
नैनीताल हाइवे को बनाने वाले पीएनसी कंपनी को टोल टैक्स सबसे ज्यादा बहेड़ी को लोगो को देना पड़ता है लेकिन पीएनसी कम्पनी बहेड़ी के लोगो के ना इंसाफी क्यों कर रहे है ।
आज बहेड़ी में जिला अधिकारी बरेली के सामने बहेड़ी नगर पालिका के सभासदों ने एक शिकायती पत्र दिया जिसमें सभासदों ने बहेड़ी बाईपास पर डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की ।
इसके साथ ही बहेड़ी के मेन बाजार की सड़क पर डिवाइडर बनने के बाद से सड़क चौड़ाई काफी कम हो गई है ।सभासदों ने रामलीला से शाहगढ़ तक सड़क को फोरलेन में करने की मांग की जिससे के लोगो को मेन बाजार तक पहुचने में आसानी हो जाएगी ।WhatsApp Image 2022 06 19 at 2.48.36 PM
डी एम बरेली शिवकांत द्विवेदी को शिकायती पत्र देने वालो में सभासद, ताहिर पप्पू,नसीम अहमद ,दिलदार अहमद सहित अन्य सभासद मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment