चित्रकूट: भरतकूप थानांतर्गत रौली कल्याणपुर निवासी नर्वदा प्रसाद पुत्र ब्रजभूषण गर्ग ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अपने भाई पर पुत्र को फर्जी मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। उसने मामले की जांच कराने की गुहार की है।
नर्वदा ने बताया कि उसका पुत्र हरीओम उर्फ पिंटू उसके भाई रामबाबू गर्ग के यहां मुंशीगीरी का काम करता था। वह रामबाबू की बताई जगहों से पैसा लाने, रजिस्टर तैयार करने आदि का काम करता था। उसने बताया कि उसके भाई के नाम पर बनी पहाड़ की लीज में तीन भाइयों का हिस्सा है। तीनों के सहयोग से ही यह काम शुरू किया गया था। आरोप लगाया कि इसके बाद रामबाबू ने बेइमानी की और हिसाब किताब खुद बनाने लगा और उसके बेटे को काम से निकाल दिया। नर्वदा प्रसाद का आरोप है कि इसके बाद उसके पुत्र से उसके भाई ने आईडी पासवर्ड, मोबाइल, बिल, प्रिंटर आदि परिचित क्रशर मालिक को देने को कहा गया और उसके पुत्र ने उसे यह सब दे दिया। अब वह उसके बेटे को फंसाने के लिए फर्जी मामला बना रहा है। उसका कहना है कि वह एक किसान है और पूरा परिवार दिव्यांग है। उसके परिवार को भाई द्वारा मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। ये लोग उसे धमकी भी देते हैं। उसने रामबाबू के मोबाइल के डाटा की जांच किए जाने और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।