शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के तत्वावधान में हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश में दिनांक 16, 17 एवं 18 जून को तीन दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षीक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें शिक्षा संबंधी दो प्रस्ताव पारित किए गये। पहला प्रस्ताव शिक्षण संस्थाओं की समाज परिवर्तन में भूमिका तथा दूसरा प्रस्ताव विश्वविद्यालयों के होने वाले दिक्षांत समारोह में भारतीय संस्कृति एवं परिवेश के अनुरूप आयोजित हो ऐसा पारित किया गया। ओम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में देशभर से सभी प्रांतों के 272 कार्यकर्ता, शिक्षाविद, एन.आई.टी. के डायरेक्टर, कुलाधिपति, कुलपति, कुलसचिव सम्मिलित हुए तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई।
कार्यशाला का समापन श्री राजेन्द्र गर्ग नागरिक आपूर्ति मंत्री, हिमाचल प्रदेश के मुख्य आतिथ्य एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव मा. अतुल कोठारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।