पति ने पत्नी और बच्ची की बेरहमी से पिटाई की-आंचलिक ख़बरें-बैद्यनाथ प्रसाद यादव के साथ राजा कुमार यादव

News Desk
By News Desk
1 Min Read

देवघर -बेला बागान दुर्गा बाड़ी में पति ने अपने पत्नी को बेरहमी से पिटाई की जिससे पत्नी की सर फट गया.और अपने बच्ची को पिटाई की जिससे बच्ची का भी सर फट गया। देवघर महिला थाना में आवेदन देकर अपनी जान माल की सुरक्षा हेतु, गुहार लगाई. पत्नी द्वारा बताया गया कि, मेरे पति शराब पीकर प्रत्येक दिन आता है।और वह गाली गलौज मारपीट बराबर करते रहते हैं, और मेरे पति द्वारा कहा जाता है कि, मेरे मित्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने का भी लेकर पड़ताडन करते रहता है।बच्चा के लिए पढ़ाई लिखाई अथवा, स्कूल फीस या हमें खाने पीने हेतु कोई खर्च नहीं दिया जाता है।किसी तरह से एक भाड़े के मकान में रहते हैं।और जब आता है मेरा पति मुझे मारपीट करते रहता है। न्याय के लिए महिला थाना में आवेदन देकर गुहार लगाए हैं।

Share This Article
Leave a Comment