झाबुआ, 23 जून, 2022। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक एस एस राठौर द्वारा आज रामा विकास खंड के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया एवं मतदान सामग्री वितरण जमा किए जाने वाले स्थान भी देखे गए। साथ ही पंचायत निर्वाचन के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस दौरान तहसीलदार सुनिल डावर, नायब तहसीलदार बबली बर्डे, विरेन्द्र सिंह रावत, प्रेक्षक महोदय के लाईजनिंग अधिकारी ओ.पी. बनडे एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।