अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वाधान में साहित्य सम्मान एवं कलम करो का सम्मान समारोह का आयोजन राजमंदिर सनावद में समपन्न हुआ
इस आयोजन में कवि मनोहर गोस्वामी अपने पिता की स्मृति में उनकी जयंती पर सभी साहित्यकारों कलम कारो को स्मृति चिन्ह प्रदान कीए तथा देर रात तक कवियों ने राष्ट्रीय भक्ति धार्मिक एवं हास्य विषयों पर कवि सम्मेलन देर रात तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया
कार्यक्रम में खंडवा जिले के ओकारेश्वर से समाजसेवी एवं पत्रकार ललित दुबे तथा बड़वाह सनावद ख०डवा खरगोन अन्य स्थानों के समाजसेवी एवं कवियों का सम्मान किया
साहित्य सम्मान समारोह स्वर्गीय महंत मोहन भारती गोस्वामी रामायण वाचक साहित्यकार का 9O वा जन्म स्मृति प्रसन्न जयंती पर आयोजित साहित्य सम्मान समारोह एवं काव्य पाठ आयोजन कार्यक्रम के संबंध में मनोहर गौस्वामी सनावद ने बताया कि पिता की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में महंत श्री सुरेंद्र गिरी की अध्यक्षता श्री प्रभु जी त्रिवेदी इन्दौर त्रिपुरी शर्मा इन्दौर दीपक दशोरे खरगोन मुख्य अतिथि मैं संपन्न हुआ
सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया अतिथि द्वारा कलम कारो एवं साहित्यकारों का प्रशस्ति पत्र शील्ड देकर सम्मान किया गया
विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित प्रभु जी त्रिवेदी ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में जहां नई पीढ़ी बुजुर्गों का माता पिता का सम्मान करना भूल रही है ऐसे बदलते परिवेश में मनोहर गौस्वामी द्घारा आयोजित इन कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी अपने पिता की स्मृति में कलमकार साहित्यकारों का सम्मान और विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन साधुवाद के पात्र हैं ऐसे आयोजनों होते रहना चाहिए कार्यक्रम का संचालन विजय भटोरे ने किया आभार मनोहर गोस्वामी ने व्यक्त किया.
अ.भा. साहित्य परिषद द्वारा साहित्य कारो एवं कलम कारो का सम्मान समारोह समपन्न-आंचलिक ख़बरें-ललित दुबे
Leave a Comment
Leave a Comment