एसडीएम नीरज खरे ने भटगवां में निकाली दबंगो की हेकड़ी। मतदान केंद्र के सामने धीरेन्द्र सिंह ने पुरखो की जमीन बताते हुए नाली खुदवा दी, ईंट रखवा दी और गड्ढे करवा दिए। इससे मतदान केंद्र की व्यवस्था बिगड़ रही थी। पटवारी सचिव भी चुप थे। SDM ने अपने भ्रमण में देखा फिर इनकी सारी हेकड़ी निकाल डाली। बाद में धीरेंद्र को खुद अपने गड्ढे भरने पड़े।
एसडीएम ने निकाली हेकड़ी-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment