मध्य प्रदेश की टीम को रणजी ट्रॉफी जीतने पर बधाई.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल ग्वालियर में छोटा सा कार्यक्रम रखकर, 41 वर्ष से मुंबई रणजी ट्रॉफी को हराकर, मध्य प्रदेश की टीम 107 रन से विजय रही. इसके लिए उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी. एवं नागरिक अभिनंदन भोपाल में होगा और खिलाड़ियों से बोला सभी खेल खेलो मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाओ, हम तुम्हारे साथ हैं. अंतर्मन उत्साह, उल्लास और आनंद से भरा हुआ है। आप खिलाड़ियों ने जो इतिहास रचा है, ये अमूल्य क्षण सदैव हमें गौरव से अभिभूत करते रहेंगे। यह ऐतिहासिक क्षण आप खिलाड़ियों और कोच के घनघोर परिश्रम से ही संभव हुआ है। इस महान जीत की आप सबको आत्मीय बधाई!
गौरव के इस अप्रतिम क्षण के लिए मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम का हृदय से अभिनंदन करता हूं! टीम का यह गौरव रथ सतत विजय पथ पर गतिमान रहे.
मध्य प्रदेश की टीम को रणजी ट्रॉफी जीतने पर सीएम ने दी बधाई-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment