सर्व सुविधा युक्त नवनिर्मित न्यायालय भवन में 27 जून दिन सोमवार से नए न्यायालय परिसर में ज्यूडिशरी का कार्य संचालित होने जा रहा है यह भवन सतना रोड स्थित मैहर विवेकानंद कॉलेज के सामने वल्लभनगर के पास स्थित है इस भवन में अधिवक्ताओं के लिए बैठक व्यवस्था, स्टांप वेंडर, व टाइपिस्ट के बैठने की उत्तम व्यवस्था भवन में है साथ ही महिला पुरुष के लिए उचित प्रसाधन व्यवस्था भवन में उपलब्ध है आप सभी नगर वासियों को सूचित किया जाता है कि जिन पक्षकारों के मामले चल रहे हैं वे नवीन न्यायालय भवन में उपस्थित होकर अपने मामले की पैरवी कर सकते हैं सभी प्रकार के न्यायलीन कार्य नए भवन में संचालित होंगे
सोमवार से नवनिर्मित भवन में संचालित होगी न्यायालय-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
