चित्रकूट: महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित रेगुलर माध्यम के पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन होगें। साथ ही पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन 15 जुलाई एवं विलम्ब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन 23 जुलाई 2022 तक होगें। प्रवेश समिति अध्यक्ष प्रो हरि शंकर कुशवाहा व सचिव डॉ कुसुम कुमारी सिंह ने बताया कि यूजी, पीजी, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 14 से 16 जुलाई के मध्य काउंसिलिंग सम्पन्न होगी तथा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार एमएससी (कृषि) पाठ्यक्रम में प्रवेश काउंसिलिंग 20 एवं 21 जुलाई को सम्पन्न होगी। हेल्प डेस्क प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार शिवहरे ने बताया कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में अभ्यर्थियों की सुविधा और सहयोग की स्टूडेंट हेल्प डेस्क संचालित किया जा रहा है।