महिला ने लेखपाल व दबंग पर लगाया अवैध कब्जा करने का आरोप-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 28 at 8.39.32 AM

 

चित्रकूट: दबंग के उत्पीड़न से आजिज आकर एक परिवार ने आत्मदाह की धमकी दी है। सोमवार को पीड़ित महिला ने सपरिवार एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रार्थनापत्र दिया और कहा कि अगर न्याय न मिला तो वे लोग जान दे देंगे। उसने मामले में लेखपाल पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
मामला कोतवाली अंतर्गत कछारपुरवा मजरा कोलगदहिया का है। यहां की विमला देवी पत्नी अवधेश कुमार ने बताया कि उसे लगभग 25 वर्ष पहले पट्टे में जमीन मिली थी। इसके उसके पास कागजात भी हैं। इसके अलावा खाली पड़ी जमीन पर कोर्ट का स्थगनादेश है। आरोप लगाया कि गांव निवासी दबंग शिवचन्द्र त्रिपाठी व लेखपाल पुरुषोत्तम शुक्ला इस पर अवैध रूप से कब्जा करने की नीयत रखे है। वह इस पर निर्माण करा रहे है। उसका कहना है कि इसकी सूचना प्रशासन को देने के बाद भी काम जारी है। विमला ने आरोप लगाया कि लेखपाल इस संबंध में सुविधाशुल्क की मांग कर रहा है और मना करने पर अवैध कब्जे को वैध करने की धमकी देता है। महिला ने कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो कार्यालय के समक्ष सपरिवार आत्मदाह कर लेगी। उधर, इस संबंध में कोतवाली प्रभारी भास्कर मिश्रा ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है। मौके पर जाकर जांच की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment