कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता पहुंचे नागौद। द्वितीय चरण के मतदान के लिए नागौद मे सामग्री वितरण स्थल पर की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा। नगरीय निकाय के लिए बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण। एसडीएम नागौद धीरेन्द्र सिंह भी रहे उपस्थित।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए गठित जिला स्तरीय एमसीएमसी द्वारा प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया मे विज्ञापन प्रकाशन और पेड न्यूज़ तथा आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की खबरो पर कडी नजर रखी जा रही है।