त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट की समीक्षा बैठक-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 28 at 6.55.17 PM

झाबुआ 28 जून, 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण झाबुआ, रामा, राणापुर एवं मेघनगर में नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर आफिसर की समीक्षा बैठक आयोजित थी।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, एसडीएम थांदला अनिल भाना, एसडीएम मेघनगर अंकिता प्रजापति, एसडीएम झाबुआ एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन एवं समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जिला स्तरीय प्रशिक्षक लोकेन्द्र चौहान, एवं हरिश कुण्डल उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर मिश्रा सेक्टर मजिस्ट्रेट को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों को बताया गया। मिश्रा ने निर्देश दिए कि सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास जिला स्तर, जनपद स्तर एवं पुलिस से संबंधित सभी आवश्यक मोबाईल नंबर साथ होना चाहिए। इसके अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी, पी1, पी2, पी3 किसी का भी संदेश आए तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करें एवं मोबाईल से भी संम्पर्क करे। कम्युनिकेशन प्लान में दिए गए मोबाईल नंबर से सतत सम्पर्क में रहे। किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल अपने से वरिष्ठ एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत से सम्पर्क करें। पीठासीन अधिकारी की किसी समस्या का तत्काल निराकरण सर्वोच्चय प्राथमिकता के आधार पर करें। आपके पास मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की गई है। किसी भी प्रकार का कानून उल्लघंन हो रहा हो तत्काल संज्ञान में ले।
सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर आफिसर को उनके दायित्व एवं कर्तव्य के लिए जिला स्तर पर नियुक्त प्रशिक्षक लोकेन्द्र सिंह चौहान एवं हरिश कुण्डल के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में आपकी अहम भूमिका है स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन हो मेरी ओर से आप सभी को शुभकामना।

Share This Article
Leave a Comment