झाबुआ, 30 जून, 2022। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक एस एस राठौर द्वारा शासकीय पॉलेटेक्निक कॉलेज झाबुआ दिनांक 29 जून को पहुचे। जहां पर विकास खंड झाबुआ के मतदान दलों को सामग्री वितरण दिनांक 30 जून को की जाना है ं मतदान दिनांक 01 जुलाई को होना है।
इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम एल.एन.गर्ग, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार झाबुआ आशीष राठौर, सीईओ जनपद पंचायत झाबुआ अर्पित गुप्ता, नायब तहसीलदार जितेन्द्र सोलंकी, उपस्थित थे। प्रेक्षक महोदय के लाईजनिंग अधिकारी ओ.पी. बनडे एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।