जल निगम के कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने दिए निर्देश-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
2 Min Read
logo

पाइप लाइन जहाँ भी बिछाई गई है, वहाँ सड़क की मरम्मत करो
जल निगम द्वारा जिन भी क्षेत्रों में ओवरहैड टैंक बनाए जा रहे हों और पाइप लाइन बिछवाई जा रही हो वहाँ तत्काल ही सड़कों की मरम्मत कराई जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि अगले गर्मी के मौसम तक हर हाल में वहाँ पानी की सप्लाई घरों तक हो जाए। कार्यों में यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही की गई तो दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने शनिवार को जल निगम की बैठक कर मगरधा स्थित इंटेकवेल व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की समीक्षा की। साथ ही जल निगम द्वारा बनाए जा रहे ओवरहेड टैंक, पाइप लाइन बिछाने व सड़क सुधार कार्यों की
भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट डायरेक्टर से चर्चा कर कहा कि समय सीमा में कार्य गुणवत्ता के साथ पूरे हो जाएँ। उन्होंने पूर्ण कार्य व अधूरे कार्यों की जानकारी लेकर अभी तक शुरू नहीं हुए कार्यों के कारणों की समीक्षा की। साथ ही कहा कि इस सभी कार्यों की जानकारी उन्हें उपलब्ध कराएँ। घर-घर पानी पहुँचाना प्राथमिकता का विषय है।
अतः इस कार्य में लापरवाही न करें और नियत समय में प्रोजेक्ट को पूर्ण कर लें ताकि अगले साल गर्मी में घर-घर पानी सुनिश्चित हो जाए। बैठक में उन्होंने सभी संबंधित अधिकारी व ठेकेदार को जोर प देकर कहा कि समय-सीमा में इंटेकवेल व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य पूरा करें और पाइन लाइन बिछाने के साथ ओवरहैड टैंक बनाने में लापरवाही न करें।

Share This Article
Leave a Comment