–दो दिन पहले सदर थाना क्षेत्र में दबंगों द्बारा एक महादलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी , जिसके बाद स्थानीय पिपरा बिधायक यदुवंश प्रसाद यादव मृतक के घर पहुंच उनके परिजनों को ढाढस बंधाया साथ ही घटना पर दुख जताया , इस मामले में दोषी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए उन्होने एसपी से बात करने का आश्वासन दिया ,
मालूम हो की सदर थाना क्षेत्र के राजा खरहोड़ में दो दिन पहले नहर पर झोपड़ी बनाने के दौरान एक महादलित युवक गजेन्द्र सादा की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी , मृतक के परिजनों का आरोप है की गांव के ही शत्रुघ्न यादव और उसके परिजनों ने इस घटना को अंजाम दिया था , जिसके बाद से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है
सुपौल-विधायक ने मृतक के परिजनों से की मुलाकत दिया आश्वासन-आंचलिक खबरें-आज़ाद के साथ नजीब आलम
Leave a Comment
Leave a Comment