आम निर्वाचन-2022 मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के नियम 90 के उपबंध के अनुसार एतद द्वारा यह अधिसूचित किया जाता है कि निम्नलिखित व्यक्ति जिला झाबुआ की जनपद पंचायत पेटलावद के सदस्य के पद पर निर्वाचित हुए है-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 15 at 5.52.18 PM

झाबुआ 15 जुलाई, 2022। आम निर्वाचन-2022 मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के नियम 90 के उपबंध के अनुसार एतद द्वारा यह अधिसूचित किया जाता है कि निम्नलिखित व्यक्ति जिला झाबुआ की जनपद पंचायत पेटलावद के सदस्य के पद पर निर्वाचित हुए है जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से देव कुवर पडियार/नन्दलाल निवासी ग्राम झकनावदा पोस्ट झकनावदा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 से रंगा दीता कटारा निवासी ग्राम चन्द्रगढ़, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 से कालुसिंह चतरसिंह चौहान निवासी ग्राम कमलखेड़ा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 से श्रीमती रेमाबाई गुण्डिया/राकेश गुण्डिया निवासी ग्राम केशरपुरा जो झकनावदा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 से श्रीमती झुमाबाई राहुल गामड़ निवासी ग्राम हमीरगढ़, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 से कैलाश हरजी मैड़ा निवासी ग्राम भीलकोटडा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 से शम्बु निनामा/मन्ना निनामा निवासी ग्राम बनी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 से श्रीमती उर्मिला कुंवर महेन्द्र प्रतापसिंह राठौर निवासी ग्राम मैन रोड़ रायपुरिया, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 से मुनिया शांतिलाल/नारजी मुनिया निवासी ग्राम रताम्बा पो. बनी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से वरसिंह हकरीया भाभर निवासी ग्राम मोरझरीया, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से श्रीमती थावरी हटीला/प्रेमसिंह हटीला निवासी ग्राम भैरूपाडा पो. रूपगढ़, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से श्रीमती मडी लुणचन्द राणा निवासी ग्राम मुलथानिया पो. बामनिया, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 से सोहन डामर/थावरिया डामर निवासी ग्राम एवं पो. बामनिया, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 से श्रीमती सरूपी गामड़/मानसिंह निवासी ग्राम मु. पो.देहण्डी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 से श्रीमती सावित्री कैलाश निनामा निवासी ग्राम खाखरापाडा पो. गंगाखेड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 से किशन मुणिया/अम्बाराम मुणिया निवासी ग्राम मु. गुणावद पो. मठमठ, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 17 से श्रीमती बुवारी रामा भाभर निवासी ग्राम पोलारूण्डा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 से रजनीश जितेन्द्र पाटीदार निवासी ग्राम सारंगी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 19 से श्रीमती वेस्ती सुखराम डामर निवासी ग्राम मु. पो. मोहनपुरा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 20 से श्रीमती गेन्दुडी निनामा/अम्मबाराम निनामा निवासी ग्राम गोपालपुरा पो. बोडायता, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 21 से श्रीमती कम्मा/विनोद मैड़ा निवासी ग्राम आमलीरूण्डा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 22 से सुनिल कुमार वसुनिया/रमेशचन्द्र वसुनिया निवासी ग्राम एवं पो. करडावद, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 23 से श्रीमती ललिता रमेश सोलंकी निवासी ग्राम अजबबोराली पंचा. अनन्तखेडी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 से रमेश वरदा सोलंकी निवासी ग्राम अजबबोराली ग्रा. पं. अनन्तखेडी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 25 से नारायणलाल/उदाजी ताड़ निवासी ग्राम एवं पो. गेहण्डी निर्वाचित हुए है।

Share This Article
Leave a Comment