छात्र-छात्राओं को मौलिक अधिकार,शिक्षा का अधिकार एवं प्राधिकरण द्वारा मिलने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओं की दी जानकारी
सिंगरौली/- माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली श्रीमती सुरभि मिश्रा जी के मार्गदर्शन में एवं जिला न्यायाधीश/सचिव श्री अभिषेक सिंह जी के निर्देशन में दिनांक 15 जुलाई दिन शुक्रवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।उक्त शिविर माननीय विशेष जिला न्यायाधीश के विशिष्ट आतिथ्य में एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी की गरिमामय उपस्थिति में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विंध्यनगर में आयोजित किया गया। वहीं विशेष जिला न्यायाधीश श्री वारिंद्र कुमार तिवारी एवं विधिक सहायता अधिकारी द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को पाक्सो अधिनियम,
मौलिक अधिकार,मौलिक कर्तव्य शिक्षा का अधिकार एवं जिला प्राधिकरण द्वारा मिलने वाली निःशुल्क विधिक सहायता आदि की जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।
जिला जेल पचोर का निरीक्षण कर किया गया वृहद वृक्षारोपण
जिला जेल पचोर में जिला न्यायाधीश/सचिव अभिषेक सिंह एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री केपी सिंह एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अभिषेक कुमार एवं सुश्री शांभवी सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया।निरीक्षण दौरान कैदियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई।तत्पश्चात जिला जेल पचोर परिसर में चिन्हित स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।इस दौरान न्यायिक अधिकारियों एवं जिला जेल अधीक्षक श्री प्रभात कुमार चतुर्वेदी एवं उप अधीक्षक रफीक खान द्वारा वृक्ष लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु संकल्प लिया गया।