यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिरी, लगभग 40 यात्री थे बस में सवार. धार और खरगोन जिले की सीमा पर स्थित, खलघाट में नर्मदा नदी के पुल से नीचे गिरी बस. दोनो जिलो के पुलिस अधिकारी एवं, राहत बचाव दल मौके पर मौजूद. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी बस।