जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण-आंचलिक ख़बरें- शिवप्रसाद साहू

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 18 at 2.33.12 PM

कृषि विज्ञान केंद्र परिषद गनियारी में लगभग 500 पौधों का हुआ रोपण

 

सिंगरौली/- मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायधीश/अध्यक्ष श्रीमती सुरभि मिश्रा के निर्देशन एवं जिला न्यायाधीश/सचिव अभिषेक सिंह के कुशल नेतृत्व में कृषि विज्ञान केंद्र परिसर गनियारी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुरभि मिश्रा द्वारा पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।तत्पश्चात जिला न्यायालय के अन्य न्यायाधीशगण,कृषि विज्ञान केंद्र के प्रबंधक,जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं प्राधिकरण के समस्त कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण किया गया।उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में राज्य प्राधिकरण के निर्देशानुसार बेल नीम,पुत्रजीवा,आंवला,कचनार,सिरस सोनपाठा,जामुन सहित आदि के लगभग 500 पौधे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आईसीआर कृषि विज्ञान केंद्र के साथ समन्वय कर रोपित किया गया।वहीं आगामी माह स्वतंत्रता दिवस पर 1000 पौधे लगाने पर चर्चा की गई।वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्रीमती सुरभि मिश्रा द्वारा पर्यावरण में वृक्षों के महत्व को बताया गया एवं पंच-ज अभियान में सहभागी बनने का आवाह्न किया गया।वहीं प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा उपस्थित 25 किसानों को फलदार पौधे व बीज प्रदान किए गए।साथ ही उपस्थित जनों को एक-एक वृक्ष लगाने एवं उसकी सुरक्षा करने के लिए शपथ दिलाई गई।वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश सुशील कुमार,वारिंद्र कुमार तिवारी,अंजनी नंदन जोशी, आत्माराम टांक,विवेक कुमार पाठक, अभिषेक सिंह,मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कृष्ण पाल सिंह,न्यायिक दंडाधिकारी नीरज पवैया,अभिषेक कुमार,आयुष कनेल,शंभावी सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन,कृषि विज्ञान केंद्र के प्रबंधक डॉ.जय सिंह,डॉ.अखिलेश कुमार चौबे,कृषकजन,कृषि महाविद्यालय रीवा के 30 प्रशिक्षु छात्र तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment