हरियाली महोत्सव के अंतर्गत पौधरोपण-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 17

सीड बॉल से पौधरोपण जिले में एक अभिनव पहल-कलेक्टर

जिले के सभी विकास खंडों में सीड बॉल से 25 हजार पौध रोपण किया जाएगा
कलेक्टर सोमेश मिश्रा 18 जुलाई, 2022 को ग्राम सुजापुरा थांदला में सीड बॉल से पौधरोपण करने पहुंचे। जिले के सभी विकासखंड में कम से कम 4 हजार सीड बॉल तैयार किए गए है। 6 विकासखंडो में लगभग 25 हजार सीड बॉल तैयार की गई थी। आज से सीड बॉल का उपयोग जिले के सभी विकासखंडों में पौधरोपण के लिए किया गया। इस हेतु जिला अधिकारियों को दायित्व दिया गया था। जिनके द्वारा सीड बॉल के माध्यम से पौधरोपण किया गया। जिले के लिए यह एक अभिनव पहल झाबुआ को हरा-भरा करने में सहायक होगा। जो पर्यावरण के लिए लाभदायक होगा।
मिश्रा के द्वारा ग्राम सुजापुरा (थांदला) में सीड बॉल के माध्यम से पौधरोपण किया। यहां पर वनमण्डलाधिकारी हरेसिंह ठाकुर, एसडीओ प्रदीप कछावा एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा भी सीड बॉल के माध्यम से पौधरोपण किया। ग्राम सुजापुरा में ग्रीन इंडिया मिशन के अंतर्गत कक्ष क्रमांक 130 जिसका रकबा 35 हैक्टर के लगभग भूमि उपलब्ध थी। यहां पर 7 हजार गड्डे खोदे गए एवं सीड बॉल के माध्यम से पौधरोपण किया गया। यहां पर 47 जल संरचनाएं है। पौधरोपण में मुख्यतः सागौन, नीम, आंवला, करंज,चिरोंजी, बॉस, शिशम को रोपा गया। मिश्रा ने बताया कि बारिश का मौसम होने से सघन वृक्षारोपण का संकल्प लिया गया है। सभी जगह अंकुर एप में भी इस पौधरोपण को दर्ज किया गया। स्कूली बच्चों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए सीड बॉल तैयार करने के लिए प्रेरित किया गया। जिले में मनरेगा के तहत कई कन्टुर ट्रेंच बनाए गए है। पूर्व से ही कई निस्तार तालाबा एवं अन्य जल संरचना उपलब्ध है। इनके आस-पास सीड बॉल का उपयोग किया जा रहा है। इस हेतु जिला अधिकारी, जन अभियान परिषद, नेहरू युवक केन्द्र एवं शिक्षा विभाग अपनी अहम भूमिका निभाएगा।
ग्राम सुजापुरा में कलेक्टर के साथ वनमण्डलाधिकारी वनमण्डल हरेसिंह ठाकुर, एसडीओ प्रदीप कछावा, तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान, सीईओ जनपद पंचायत सुश्री राधा डावर, जिला प्रबंधक लोक सेवा संत कुमार चौबे, रेंज आफिसर श्री एच.एस.पाण्डे एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
सीड बॉल अभियान में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, एसडीएम झाबुआ एल.एन.गर्ग, एसडीएम मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापित, डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन, जिला आयुष अधिकारी श्रीमती प्रमिला चौहान, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा, सीईओ जनपद पंचायत एवं तहसीलदार पेटलावद, थांदला, मेघनगर, राणापुर, रामा, झाबुआ, सीएमओ झाबुआ आदि जिला अधिकारियों के द्वारा निर्धारित किए गए स्थानों पर सीड बॉल के माध्यम से पौधरोपण किया एवं अंकुर एप में पोस्ट किया।

Share This Article
Leave a Comment