कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में युवा महा पंचायत के संबंध में बैठक आयोजित-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 19 at 4.22.37 PM

झाबुआ, 19 जुलाई, 2022। मध्यप्रदेश की पावन धरा पर जन्में वीर सपूत चन्द्रशेखर आजाद की 116 वी जन्म जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश का भव्य आयोजन यूथ महापंचायत 23-24 जुलाई 2022 को भोपाल में किया जाना हैं। इस हेतु आज कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले के महाविद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे एवं जिला स्तर के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन उपस्थित थे। बैठक में जिला स्तरीय युवा पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में रूपरेखा तैयार की गई।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य स्तरीय आयोजन में भागीदारी के लिए जिला स्तर से चयनित प्रतिभागियों के साथ आमंत्रित प्रतिनिधि प्रतिभागियों सहित कुल एक हजार युवाओं के साथ विभिन्न विशेषज्ञों की उपस्थिति में 2 दिवसीय परिसंवाद के माध्यम से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की संकल्पना में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना, नीति-निर्धारण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना, प्रदेश के ऐतिहासिक सांस्कृतिक, आध्यात्मिक व बौद्धिक योगदान का लोकव्यापीक एवं प्रदेश की इन विरासतों को राष्ट्र एवं वैश्विक स्तर पर आगे ले जाने के लिए युवाओं को प्रेरित करना, मध्यप्रदेश की युवा प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर उनके विचारों का आदान-प्रदान करना, युवाओं को सार्थक परिसंवाद, सामूहिक चिंतन, सर्वसम्मति से कार्य का निष्पादन एवं असहमति की सहिष्णुता जैसी स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रकृत्तियों से अवगत कराना एवं युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करना।
शासकीय शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ में दिनांक 18 जुलाई को इस संबंध में बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें यूथ पंचायत के लिए स्क्रीनिंग के द्वारा चयनित प्रतिभागियों को कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित किया गया। आमंत्रित प्रतिभागी अपनी पात्रता का सत्यापन कराने के पश्चात विशिष्ट विषयों पर ग्रुप डिस्कशन सामुहिक चर्चा में भाग लिया। प्रत्येक ग्रुप डिस्कशन की अवधि 15-20 मिनट रखी गई। नामांकित चयनित समिति द्वारा प्रतिभागियों का मूल्यांकन ग्रुप-डिस्कशन में दक्षता, आचरण, विषय का ज्ञान, विपक्ष के मतों के प्रति धैर्यता, विचारों की स्पष्टता एवं काउन्टर पॉइंट रखने की क्षमता के आधार पर किया गया। चयन समिति के सभी सदस्यों द्वारा दिए गए अंकों के औसत को अंतिम स्कोर माना गया। प्रतिभोगियों के समान स्कोर होने पर चयन के लिए समिति द्वारा अंतिम निर्णय लिया गया। ग्रुप-डिस्कशन पश्चात फाइनल ग्रुप-डिस्कशन से शीर्ष छः उत्कृष्ट प्रतिभोगियों का चयन कर उन्हे भोपाल में आयोजित होने वाली ’’यूथ महापंचायत’’ के लिए आमंत्रित किया गया जहां वे राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिसमें लोकेन्द्र बिलवाल, प्रिया मचार, पंकज मालवीय, प्रताप कटारा, चेतन सोनी, हरिश मखोडिया का चयन किया गया है एवं प्रतीक्षा सूची में रिंकुसिंह सिंगार, राजमाला हिहोर, छोटु गरवाल, रेखा पाल को चयनित किया गया है। चयन प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष एवं पारदर्शी थी।

Share This Article
Leave a Comment