आज झाबुआ जिले में रामा ब्लॉक के दशहरा (मंडी) मैदान में जयस संगठन और आदिवासी समाज के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कालीदेवी(रामा) में क्रांतिकारी महामानव भगवान टंट्या भील की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। बैठक में प्रतिमा स्थापना और आदिवासी दिवस को मानने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। आदिवासी समाज के प्रमुख शंभू सिंह वसुनिया ने बताया कि यह कार्यक्रम जिला स्तरीय बड़े रूप में मनाया जाएगा। भगवान टंट्या भील की प्रतिमा स्थापना को लेकर पूरे आदिवासी समाज मैं बहुत उत्सुकता का माहौल है जिसमें उपस्थित समस्त आदिवासी समाज के युवा सामिल हुए।
जय जोहार,
जय आदिवासी,
जय भगवान टंट्या भील