अज्ञात व्यक्ति की लाश को कौए नोच खा रहे थे, आखिर कहा चली गई लोगो की इंसानियत?-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 20 at 7.35.41 PM

 

बरेली में मानवता को शर्मसार करने मामला सामने आया है जहाँ पर रात मे नैनीताल हाईवे पर सड़क हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई ।हाईवे से गुज़र रहे लोगों ने पुलिस को सड़क हादसे की सूचना दी ।लेकिन सुबह होने तक अज्ञात व्यक्ति की लाश को कौए नोचकर खाने लगे ।मगर पुलिस मौके पर नही पहुची।मौके पर मौजूद लोगों में इतनी भी इंसानियत नही बची थी कि कोई लाश के ऊपर कपड़ा भी डाल दें ।

देवरनिया थाना क्षेत्र में सेमीखेड़ा चीनी मिल के पास नैनीताल हाइवे पर बीती रात में एक अज्ञात व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई ।हाइवे से गुज़र रहे लोगो ने देवरनिया थाना पुलिस को सड़क हादसे की जानकारी दी लेकिन मारने वाला व्यक्ति अज्ञात था इसलिए पुलिस ने भी मौके पर जाना मुनासिब नही समझा जिसके कारण अज्ञात व्यक्ति की लाश रात से सुबह होने तक हाइवे किनारे पड़ी रही ।जिसका नतीजा यह निकला कि लाश को कौए नोच कर खाने लगे ।लोग देखकर चले जा रहे थे लेकिन किसी भी व्यक्ति के अंदर इतनी भी इंसानियत नही बची थी कि जिस लाश को कौए नोचकर खा रहे है उसके ऊपर कोई कपड़ा ही डाल देते तो लाश को कौए नही नोच सकते थे ।
मौके पर मौजूद लोग पुलिस को दोष देने में लगे हुए थे ।लेकिन पुलिस ज्यादा दोषी वो लोग है जो लाश को देखने के बाद भी भाषण देते हुए निकलते चले जा रहे थे ।लेकिन उन लोगो यह भी सोचना चाहिए अगर ये हादसा उनके परिवार में किसी के साथ होता ।कौए उस लाश को खा रहे होते तो किया इसी तरह से निकलते चले जाते है ।पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

Share This Article
Leave a Comment