कछुए की चाल चल रहा सिंगरौली कटनी रेल्वे लाइन-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
By News Desk
2 Min Read
sddefault 11

सिंगरौली /निवास रोड यात्रियों के समस्या को जानने हमारी आँचलिक खबरें की टीम, रेलवे स्टेशन निवास पहुंची. जहां जनता के समस्याओं को सुनने का प्रयास किए. संबंधित स्टेशन मास्टर से बात की गई।एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व में कई दायित्वों का निर्वहन कर चुके, रामेश्वर साहू से इस समस्या के बारे में जानने का प्रयास किया है. इस संदर्भ में आइए जानते साहू जी का क्या है कथन.
डबल लाइन दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है, जो कि बहुत ही धीमा है. इसमें तेजी लाई जाए एवं, सिंगरौली रजाधानी कोयलांचल क्षेत्र है, जहां से हर जगह कोयला की माल गाड़ी चलती है. माल गाड़ियों के चलते और सिंगल लाइन के वजह से ट्रेनें लेट चल रही है. और कई ट्रेनें बंद है. जिससे यात्री काफी परेशान है।
शक्तिपुंज एक्सप्रेस जिसका स्टॉपेज निवास में नहीं है. लोकल पैसेंजर गाड़ियां दो तीन साल से बंद है. इंटरसिटी एक्सप्रेस बंद है, मेमो गाड़ी बरगवां से कटनी तक चलती है. जो कई कई घंटा लेट रहती है, जिससे जनता परेशान है. सिंगरौली जिले में कई पावर प्लांट कंपनियां हैं, विकास के नाम से जो स्वर्णिम सपना दिखाया गया था. उसमें यहां की जनता को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. जनता जबलपुर जाने के लिए कोई साधन नहीं है. जबलपुर हाईकोर्ट भी हैं, जहाँ लोगों का आना जाना हमेशा बना रहता है. मेडिसिन के लिए. व व्यापार सब कुछ जुडा हुआ है. सिंगरौली से जबलपुर व कटनी। इसलिए शासन प्रशासन रेलवे प्रबंधन एवं क्षेत्र के प्रतिनिधि विधायक सांसद से मांग है कि, इस क्षेत्र के रेलवे यात्रियों की सुविधा में बढ़ोत्तरी करते हुए, जल्द इंटरसिटी प्रारंभ करवाया जाए, और शक्तिपुंज का स्टॉपेज निवास में कराने का कष्ट करें, एवं लोकल पैसेंजर गाड़ी को प्रारंभ कराया जाए.

 

Share This Article
Leave a Comment