तहसील न्यायालय देवसर पीएलबी अम्बरीश पाठक व अनुरोध शुक्ला को जिला न्यायाधीश के हाथों प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 22 at 6.50.11 PM

जागरूकता शिविर के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा करने एवं कैरी बैग के दुष्परिणाम से जन सामान्य को जागरूक करने पर मिला सम्मान.

सिंगरौली/देवसर- जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति देवसर सम्माननीय रामजीलाल ताम्रकार जी ने पैरालीगल वालंटियर अम्बरीश पाठक एवं अनुरोध शुक्ला द्वारा विधिक जन जागरूकता शिविर लगाकर विधिक सेवाओं का प्रचार प्रसार करने एवं पर्यावरण की रक्षा करने सहित कैरी बैग के दुष्परिणामों से जन सामान्य को अवगत कराते हुए जागरूक करने पर उन्हें उपरोक्त प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।बता दें कि तहसील विधिक सेवा समिति देवसर द्वारा समय-समय पर शिविर लगाए जाने का निर्देश प्राप्त होने के उपरांत श्री पाठक एवं श्री शुक्ला द्वारा लगभग सैकड़ों ग्रामों में पहुंचकर जन जागरूकता शिविर के माध्यम से लोगों को नेशनल लोक अदालत की जानकारी एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी सहित विधिक सेवा अंतर्गत मिलने वाले लाभों की जानकारी एवं कानून संबंधी जानकारी प्रदान करने जैसे कार्य किए जाने पर जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति देवसर के कर कमलों द्वारा इनको प्रशस्ति/प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment