https://youtu.be/xKu1BLNv-YE
यूं तो नगर निगम स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है, रोड के नाम पर यहां कुछ नहीं, सतना के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 का रास्ता कीचड़ से सना हुआ है, की बच्चे कुछ तो किनारे किनारे जा रहे हैं, और कुछ छोटी सी बाउंड्री के ऊपर चढ़कर जा रहे हैं.
एक बिद्यालय ऐसा भी, जनपद पंचायत मझगवां क्षेत्र के ग्राम पंचायत पंचायत पड़री ग्राम उड़ेली में शासकीय प्राथमिक विद्यालय है, जिसमे बिद्यालय भवन जर्जर हो चुका है। बच्चे पानी के बीच मे बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर है!

