सिंगरौली/- 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अंडर ट्रायल रिव्यू कमिटी (यू.टी.आर.सी.)द्वारा विचाराधीन बंदियों की रिहाई के संबंध में अभियान अंतर्गत दिनांक 25 जुलाई 2022 को यू.टी.आर.सी.एवं जिला मॉनिटरिंग सेल की बैठक माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश सुरभि मिश्रा जी के अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष पर आयोजित की गई।उक्त बैठक में जिला दंडाधिकारी राजीव रंजन मीना,पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिषेक सिंह,मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी केपी सिंह,जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी सहित विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन उपस्थित रहे।वहीं बैठक में अंडर रिव्यू कमेटी (यू.टी.आर.सी.)के समक्ष जिला जेल सिंगरौली में निरुद्ध बंदियों के प्रकरणों की समीक्षा करने के लिए बंदियों से संबंधित समुचित जानकारी प्रस्तुत की गई।